देवरिया, अगस्त 20 -- भागलपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भागलपुर घाट पर महिला की अर्थी से कील नोच कर एक युवक भाग गया। शव लेकर आये लोगों से अक्सर यहां पर कुछ लोग दुर्व्यवहार भी करते हैं। इसे देखते हुए अंतिम संस्कार के लिए पांच सौ रुपए शुल्क ग्राम पंचायत की तरफ से निर्धारित किया गया है। भागलपुर के ग्राम प्रधान पति बृजभूषण यादव द्वारा तत्काल पेंटर को बुलाकर दो जगहो पर स्पष्ट अक्षरों में लिखवा दिया गया कि यहां अंतिम संस्कार का शुल्क पांच सौ रुपये ही डोम को देना है। इससे ऊपर सफाई आदि के नाम पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। जिस डोम का घाट का दिन होगा वह घाट पर रहेगा। दुसरा डोम वहां नहीं आएगा। किसी को भी असुविधा होने पर वहां दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...