अंबेडकर नगर, मार्च 5 -- केदारनगर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार के लिए जा रहे सेवानिवृत्त शिक्षक के शव को पुलिस ने रास्ते में रोककर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शिक्षक की पुत्री ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना पुलिस को दी थी। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया रसूलपुर निवासी साधू शरण (74) प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे, वह अपने घर पर अकेले रहते थे। दोनों बेटे सुनील व सुशील बाहर रहते हैं। पत्नी, बेटी सुनीता के साथ हसनपुर केदारनगर में रहती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि साधू शरण की तबीयत बीते कई दिनों से खराब चल रही थी, जिनकी बीते सोमवार की रात मौत हो गई। बेटे सुनील को जानकारी होने पर सुबह गांव पहुंचे। उधर सुनीता का आरोप है कि उसे, उसकी मां और अन्य एक भाई को बगैर सूचना दिए पिता का शव अंतिम सं...