झांसी, जुलाई 7 -- यूपी के झांसी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 90 साल की वृद्धा की सांस थमने से परिवार में मातम छा गया। जानकारी मिलने पर नाते-रिश्तेदार पहुंचे। रोने-पीटने के बीच अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हुईं। लेकिन इस बीच गंगाजल छिड़कते ही शरीर में हलचल होने लगी और वृद्धा की सांसें चलने लगी। यह देख सभी अचरज में पड़ गए। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। ये घटना सीपली बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव का है। 90 वर्ष की बुजुर्ग माया देवी परिजनों संग रहती है। उसके तीन बेटे हैं, इसमें बृजकिशोर ग्रासलैण्ड व अन्य दो बेटे प्राइवेट काम करते हैं। परिजनों की माने तो शुक्रवार सुबह 10 बजे अचानक माया देवी की सांसें चलना बंद हो गईं। परिजनों ने जब उन्हें हिलाया-डुलाया लेकिन किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई। इस पर ...