बाराबंकी, सितम्बर 6 -- सिरौलीगौसपुर। बदोसरांय थाना क्षेत्र के हसनापुर मजरे हजरतपुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसका शव देखा तो हतप्रभ रह गए। घर में मची चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजन शनिवार की सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बदोसराय थाना के हसनापुर मजरे हजरतपुर गांव निवासी राजाराम यादव उर्फ पप्पू की पत्नी पूजा यादव (21) का शव शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे उसके कमरे में छत की बल्ली से साड़ी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने पूजा का शव फंदे से लटका देख कर हतप्रभ रह गए। घर में मची चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। शनिवार की सुबह परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे...