लखीमपुरखीरी, मार्च 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना मैगलगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी अधेड़ अपने एक रिश्तेदारी से अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव बरगदिया निवासी 58 वर्षीय राम भजन यादव रविवार की शाम करीब पांच बजे मैगलगंज स्थित अपनी एक रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह वहां से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह औरंगाबाद पुलिस के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी मितौली भिजवाया। यहा डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहा पहुंचे ...