बस्ती, जुलाई 22 -- बस्तरी। परसरामपुर थाने के गेट के सामने रात को हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि भानपुर क्षेत्र के लोग अयोध्या से बस द्वारा अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे। आरोप है कि एक बाइक सवार तीन लोग ओवरटेक करते हुए निकलने लगे। बस चालक ने सावधानी से गाड़ी चलाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर बाइक सवारों ने बस को रोक लिया। आरोप है कि मनबढ़ों ने बस के लोगों से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में अंतिम संस्कार में शामिल दो लोग घायल हो गए। उनके साथी थानागेट के सामने जाम लगाकर न्याय की मांग करने लगे। घटना में एक पुलिस जवान पर भी बेल्ट से पीटने का आरोप है। प्रकरण में सोनहा नरखोरिया निवासी रामचंद्र मिश्रा ने तहरीर देकर तीन अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक झारखंडे पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है। आरोपियों को चिन्हित क...