आरा, फरवरी 25 -- -मगध और विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द -पूर्वी व एर्नाकुलम में सहित कई ट्रेनों में रहा कब्जा आरा/बिहिया। निज संवाददाता प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ आज के स्नान के बाद समाप्त हो जाएगा। महाशिवरात्रि के अंतिम शाही स्नान के साथ महाकुंभ संपन्न हो जाएगा। ऐसे में श्रद्धालुओं का रेला संगम नगरी की ओर रवाना हुआ। मंगलवार को आरा जंक्शन पर अपार भीड़ रही। हर कोई प्रयागराज जाने को लेकर आतुर था। ट्रेन हो या सड़क मार्ग, सब जगह यात्रियों की भारी उमड़ी। निजी वाहनों से भी लोग रवाना हुए। रेलवे के मुताबिक, महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि से पहले ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। आरा जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें रद्द भी रही। इनमें विक्रमशिला और मगध एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से अन्य ट्रेनों में भीड़ रही।...