किशनगंज, अगस्त 12 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग निरंतर सजग है। इसी क्रम में सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विशाल राज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी कार्यक्रमों की प्रगति, चुनौतियों और लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस माह की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी, जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीडीए सुमन सिन्हा महाम...