सीवान, मई 2 -- दरौंदा, एक संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा को अत्यधिक प्राथमिकता दी जा रही है। वे जिले के दारौंदा प्रखंड अंतर्गत धनौती में स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज के सस्वागत के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि निजी क्षेत्र के ऐसे प्रयास, जो चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं, निश्चित रूप से सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स की बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज का उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज को संवेदनशील, प्रशिक्षित और सेव...