लातेहार, जुलाई 21 -- लातेहार, हिटी। लातेहार, हेरहंज,चंदवा,बालूमाथ,बारियातू,मनिका,बरवाडीह,महुआडांड़ समेत अन्य प्रखंडों में रविवार को विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। लातेहार में पीडीजे मनोज कुमार सिंह ,हेरहंज प्रखंड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीष प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, चंदवा प्रखंड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीष तृतीय सुनिल दत्त द्विवेदी, बालूमाथ एवं बारियातु प्रखंड में सीजीएम विक्रम आन्नद, मनिका प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, बरवाडीह प्रखंड में एसडीजेएम प्रणव कुमार एवं गारू तथा महुआडांड प्रखंड में प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट उत्कर्ष जैन ने शिविर का नेतृत्व किया। बालूमाथ में स्वयं सहायता समूहों के सदस्य को बीमा योजना के तहत दो लाख रुपया का चेक दिया गया। चंदवा में 18 लाख रुपये की परिसम्प...