लखनऊ, मार्च 2 -- लखनऊ के जिला सहकारी बैंक की 95वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक रविवार को चौधरी चरण सिंह प्रेक्षा गृह सहकारिता भवन में संपन्न हुई। अध्यक्षता सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह ने की। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि जिला सहकारी बैंक लखनऊ ग्रामीण अंचल के अंतिम व्यक्ति तक बैकिंग सुविधा पहुंचाने की मुहिम को पूरा करेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला सहकारी बैंक लखनऊ की सभी 20 शाखाएं लाभ में हैं। बैंक अपने लाभार्थियों व जरूरतमंदों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा प्रदान कर रहा है। सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला सहकारी बैंक अपनी 20 शाखाओं के जरिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बैकिंग सेवाएं दे रहा है। बैंक की विभिन्न शाखाओं से संबद्ध 82 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के जरिए कृषक सदस्यों को फसली ऋण, उर्वरक व...