रांची, जुलाई 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार बर्नवाल ने शनिवार को बेड़ो प्रखंड का दौरा कर जलछाजन द्वारा संचालित कई योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दिघिया पंचायत के फ्रांसिस मिंज के तालाब का निरीक्षण किया, जहां मछली पालन, बत्तख पालन और तालाब की मेड़ पर लगाई गई मिश्रित बागवानी देखकर खुशी जाहिर की। इसके बाद घाघरा पंचायत में जुब्बी बाड़ा के तालाब, रोबोट कैथोलिक का पीसीबी निर्माण के अतरिक्त एलबीएस और डब्ल्यूएटी वाटर ऑब्जरवेशन टैंक का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद योजनाओं के लाभुकों से योजना के लाभ और परेशानियों के संबंध में जानकारी ली। लाभुकों द्वारा बताया गया कि तालाब और टीसीबी आदि से जलस्तर बेहतर है। जबकि मछली पालन और बत्तख पालन से रोजगार मुहैया हुआ है। इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याओं रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि प्...