मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- मिर्जापुर। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। जिला जज अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कानूनी सलाह, स्वास्थ्य सुविधाएं और सहायता पहुंचाना ही मानवाधिकारों का मूल उद्देश्य है, जो जनसहयोग से ही संभव है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला जज अरविन्द कुमार मिश्रा और विशिष्ट मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जिला जज अरविन्द कुमार मिश्रा ने डिस्ट्रिक्ट बार के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं को संगठन की तरफ से प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न, माला एवं चुनरी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान डि...