कन्नौज, जनवरी 14 -- तिर्वा, संवाददाता। थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के खेमपुर्वा के निवासी एवं जीआरपी पुलिस के रूरा चौकी प्रभारी के पद पर तैनात जवान को हृदय गति रूक जाने से उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव के शोक की लहर दौड़ गई। जीआरपी के सशत्र जवानों ने गांव में पहुंचकर अंतिम श्रद्धांजलि दी। खेमपुर्वा गांव निवासी अशोक यादव 58 वर्षीय जीआरपी पुलिस में रूरा रेलवे स्टेशन के चौकी प्रभारी के पद पर तैनात थे। अचानक बुधवार की सुबह दिल का दौरा पड़ जाने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका शव लेकर जीआरपी के सशत्र जवानों ने गांव पहुंचकर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया। उनकी मौत पर भाजपा के विधायक कैलाश राजपूत, जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन...