हापुड़, जून 21 -- जेएमएस ग्रुप के प्लेसमेंट विभाग ने बीबीए, बीकॉम एवं एमबए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए एक्सिस बैंक द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। एक्सिस बैंक के एचआर सूर्यांश सिंह ने कहा कि हमें इस प्लेसमेंट ड्राइव में 18 विद्यार्थियों को चयनित करने में बेहद खुशी हुई है। विद्यार्थियों ने साक्षात्कार के दौरान अपनी क्षमता और उत्साह वास्तव में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करते हुए अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.आयुष सिंघल ने बताया कि समय समय पर छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट होता है। संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो.सुभाष गौतम ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया। संस्थान के सचिव डॉ.रोहन सिंघल ने नियुक्त हुए 18 छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.आयुष सिंघल ने सभी छ...