मधेपुरा, मई 31 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मधेपुरा के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने मेजर प्रोजेक्ट्स का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। छात्रों के लिए विशेष था क्योंकि यह कॉलेज में उनका आखिरी दिन था। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. कुणाल कुमार (विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग) के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने भवन निर्माण सामग्री , पर्यावरण इंजीनियरिंग, जल गुणवत्ता विश्लेषण, भूकंप प्रतिरोधी भवन निर्माण, आधुनिक भवन डिजाइन, ट्रैफिक डिजाइन, स्मार्ट रोड क्रॉसिंग सिस्टम, प्लास्टिक ईंटों से निर्माण आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया। छात्रों ने केवल पोस्टर और स्लाइड प्रेजेंटेशन ही नहीं, बल्कि भौतिक मॉडल भी तैयार किए थे, जिनमें इको-फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन मै...