रांची, जून 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के स्नातक व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जिंदर सिंह मुंडा ने कहा कि जीवन के महत्वपूर्ण पल जो विद्यार्थियों ने संस्थान को दिए हैं और जो सकारात्मक अनुभव व ज्ञान हासिल किया, उसपर भविष्य में जरूर अमल करें। डॉ मृत्यंजय कोईरी ने कहा कि नदी की धारा की तरह बहते चलो और अपनी मंजिल पर नजर हो। डॉ जीतेंद्र सिंह ने कहा, जीवन में संवाद महत्वपूर्ण है चाहे, कोई भी क्षेत्र हो लोगों से जुड़ने का एक जरिया संवाद ही है। मनीष मिश्रा ने कहा कि अपना मूल्यांकन खुद करें कि आपने क्या खोया और क्या पाया। डॉ विजय कुमार ने कहा कि ज...