बस्ती, मई 5 -- कप्तानगंज। लखनऊ से घर लौटते समय रहस्यमय तरीके से गायब युवक की तलाश में पुलिस की टीमें अयोध्या में डेरा डाली हैं। कारण यह है कि सर्विलांस टीम की जांच में युवक के अंतिम काल का लोकेशन अयोध्या में ही दिखा। पुलिस की टीमें अयोध्या में तलाश कर रही हैं। हर्रैया पुलिस ने मामले में गुमशुदगी भी दर्ज की है। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि युवक के सकुशल बरामदगी का प्रयास चल रहा है। बताते चलें तो नगर थानाक्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी सुवेन्दु पाण्डेय (24) लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। परीक्षा के दो दिन शेष बचे थे कि वह दो मई को लखनऊ से घर के लिए निकला था। लखनऊ से अयोध्या तक पहुंचा था रास्ते में उसकी तबियत बिगड़ी थी। बस में ही उसे उल्टी होने लगी थी। वह अयोध्या में ही वह बस से उतर गया था। बाद में परिजनों को बताया कि हर्रैया पहुंच गया ...