गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर में शुक्रवार शाम नकहा ओवरब्रिज पर स्पोर्ट्स कॉलेज-बरगदवा ओवरब्रिज पर बैरिकेडिंग लगा दी गई। अचानक मार्ग बंद होने के कारण कुछ दिनों से सहुलियत महसूस कर रहे लोगों को ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड से होते हुए जाना आना पड़ा। हालांकि, इस बार ओवरब्रिज की सड़क में डागर और गिट्टी की अंतिम लेयर चढ़ाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। अब जल्द ही इस ओवरब्रिज पर लोग फर्राटा भरेंगे। प्रशासन ने नकहा ओवरब्रिज और खजांची फ्लाईओवर के लोकार्पण की तैयारी तेज कर दी है। दोनों कार्यों का लोकार्पण 26 जनवरी को होने की संभावना है। यहीं वजह है कि ओवरब्रिज को चमकाने का काम तेज हो गया है। खजांची फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है, जबकि नकहा ओवरब्रिज में स्पोर्ट्स कॉलेज-बरगदवा वाली फोरलेन बरगदवा-फर्टिलाइजर में जुड़ी है, क्योंकि इसमे...