हापुड़, मई 29 -- श्री रामलीला समिति हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित श्री मद्भागवत कथा के आठवें दिन जितेन्द्र कृष्ण द्वारा कथा के मुख्य यजमान कनिका व विमल वर्मा द्वारा नवगृह व विराजित देवताओं का वैदिक रीति अनुसार पूजन किया गया। शाम के सत्र में वृंदावन से पधारे कथा व्यास पवन देव चतुर्वेदी महाराज द्वारा भगवान कृष्ण के सौलह हजार 108 विवाहों का णर्णन किया गया। श्री रामलीला समिति द्वारा श्री सनातन धर्म सभा समिति को अंतिम यात्रा वाहन के लिए 1 लाख 11 हजार का चेक प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं संरक्षक रतनलाल गुप्ता, विनोद गुप्ता द्वारा श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रोहित गर्ग, मंत्री अशोक छारिया, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, दीपांशु को सौंपा। उन्होंने रामलीला मैदान में अंतिम यात्रा वाहन को पार्क करने का भी स्थान...