सीतामढ़ी, अगस्त 18 -- सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के हथियारों एवं कारतूस का भौतिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए 22 और 23 अगस्त को जिले के सभी थानों में सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के अधिकांश शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का प्रारंभिक सत्यापन किया जा चुका है। जुलाई माह में तीन दिन चले शस्त्र सत्यापन में कुल 889 अनुज्ञप्तिधारियों में से 450 लोगों ने अपने शस्त्र व कारतूस का भौतिक सत्यापन कराया था। अबतक शस्त्र सत्यापन नही कराने वाले 439 लोगों के लिए 22 व 23 अगस्त अंतिम मौका होगा। इन दो दिनों में शस्त्र सत्यापन नही कराने पर अनुज्ञप्तिधारियों के...