गोपालगंज, अगस्त 2 -- गोपालगंज सदर,एक संवाददाता। जिले में विशेष शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत स्वयंसेवकों ने अंतिम मेधा सूची में अपना नाम शामिल नहीं होने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। इस संबंध में चयनित अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी, गोपालगंज को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों से जरूरी दस्तावेज 25 जुलाई 2025 तक जमा कराए गए थे। उसके बाद 31 जुलाई को जारी अंतिम मेधा सूची में कई पुराने स्वयंसेवकों के नाम नहीं हैं, जबकि उन्होंने समय पर आवेदन व समस्त प्रमाण-पत्र जमा कर दिए थे। ज्ञापन में कहा गया है कि आवेदन के साथ पहले से कार्यरत स्वयंसेवकों के अनुभव प्रमाण-पत्र भी संलग्न थे, फिर भी उन्हें सूची से वंचित कर दिया गया है। ज्ञापन सौंपन...