औरंगाबाद, अगस्त 12 -- विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हसपुरा प्रखंड में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह ने दावा एवं आपत्ति पंजीकरण कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर बीडीओ और सीओ मौजूद थे। प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ से अभियान की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा गलत प्रविष्टियों के संशोधन की प्रक्रिया को पूरा करने पर विशेष जोर दिया। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक पात्र नागरिक से घर-घर संपर्क कर उनके नाम, पते और पहचान संबंधी विवरणों की पुष्टि की जाए ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने बीएलओ से कहा कि यदि किसी मतदाता के दस...