अररिया, अक्टूबर 1 -- जिले में वोटरों की संख्या 19 लाख 24 हजार 414 से बढ़कर हो गई 19 लाख 66 हजार 807 डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, उपलब्ध कराई अंतिम निर्वाचक सूची नाम हटाए जाने को ले आपत्ति हो तो डीएम से कर सकते हैं अपील अररिया, संवाददाता बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के हुए विशेष गहन पुनरीक्षण और इसे लेकर दर्ज दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की जानकारी साझा की। इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रति भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। साथ ही जारी अंतिम सूची को लेकर जिला प्रशासन ने प्रेस नोट भी जारी किया। दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जो अंति...