सुल्तानपुर, जून 11 -- सूरापुर। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी पांचवें व अंतिम मंगल को कालिनेमि वध स्थली पर विजेथुआ महाबीरन धाम के दर्शन के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप आस्था को नहीं डिगा सकी। धाम पर पहुंचे श्रद्धालु मकरी कुंड सरोवर में स्नान कर हनुमान जी का दर्शन पूजन किए। इस दौरान श्री राम जय राम, जय हनुमान के जयकारे से मंदिर परिसर और हनुमान दरबार गूंज उठा था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगी थी पुलिस फोर्स: दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगाई गई थी। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं के लिए केवल एक ही द्वार खोला गया था। इसक चलते लोगों को दर्शन करने में मशक्कत करनी पड़ी। हांलाकि करीब साढ़े नौ बजते-बजते भीड़ का इतना दबाव बढ़ा क...