नई दिल्ली, जून 9 -- ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आदिवासी परिवार को कथित तौर पर उसके समाज और गांव वालों ने सिर्फ इसलिएबहिष्कृत कर दिया क्योंकि उन्होंने अपने 67 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु पर आयोजित भोज में हांडिया (पारंपरिक चावल की शराब) नहीं परोसी थी। स्थानीय पुलिस के अनुसार यहां तमाम आदिवासी समाजों में मृत्यु भोज के दौरान हांडिया परोसने की प्रथा है। ऐसे में जब तीन बच्चों समेत पांच सदस्यीय परिवार ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। मयूरभंज जिले के सारत पुलिस थाने के अधिकारियों के मुताबिक केसापाड़ा गांव में आदिवासी परिवार के मुखिया राम सोरेन की 27 मार्च की मृत्यु हो गई थी, इसके बाद उनके परिवार ने संथाल परंपरा के अनुसार बाकी अनुष्ठान निभाए थे, लेकिन हांडिया पिलाने में अपनी असमर्थत...