अलीगढ़, जून 11 -- अंतिम बड़े मंगलवार को हुई महाआरती, सुंदर कांड का पाठ फोटो... श्री गिलहराज जी मंदिर पर पांच बार हुआ शृंगार सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में हुई महा आरती अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। ज्येष्ठ महा के अंतिम बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन हुए। महाआरती के साथ सुंदर कांड का पाठ हुआ। इस दौरान भक्तों ने बड़ी संख्या में हनुमान बाबा के दर्शन किए। परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार पर प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर पर भक्तों की भीड़ रही। सुबह के शृंगार में बाबा को गुलदाना का भोग लगा कर भगतों में वितरित किया गया। शृंगार में बाबा को सात प्रकार के अनाज का भोग लगाया। तीसरे शृंगार पर 101 किलो आम का भोग लगाया गया। संध्या श्रृंगार में पूड़ी सब्जी की सवामणी का भोग लगा कर शाम को प्र...