मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- तहसील में अधिवक्ताओं ने बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने डा. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। अध्यक्ष प्रवीण विक्रम सिंह ने कहा कि डा. प्रसाद ने वकालत के माध्यम से गरीबों को न्याय दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। उन्होंने बताया कि उनका सादगीपूर्ण जीवन, मेहनत और लगन उन्हें देश के पहले राष्ट्रपति पद तक ले गई। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना ही सच्ची वकालत है। कार्यक्रम में तहसील के अधिवक्ता सुधांशु मिश्रा, पवन पाठक और शिवराज सिंह को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समिति सदस्यों रमेश तिवारी, राजेश पांडेय, अजय दीक्षित, अनिल सक्सेना और शिशु...