बोकारो, नवम्बर 22 -- चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत में झारखंड स्थापना दिवस के रजत जंयती समारोह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सरकार की महत्वाकांक्षी पहल सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक उमाकांत रजक ने दीप प्रज्वलित किया । विधायक रजक ने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार की उन प्राथमिक योजनाओं में शामिल है, जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों को सीधे प्रशासन से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है योजना के सही हकदार तक योजनाओं का लाभ बिना विलंब और बिना किसी बाधा के पहूंचे । शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां सर्वजन पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्र, कृषि योजनाओं समेत अन्य से संबंधित सैकड़ों आवेदन लिए गए। मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ,जिप सदस्य अ...