किशनगंज, मई 13 -- किशनगं, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मो. जमा खान ने सोमवार को जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बैठक कर फीडबैक लेने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ- साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कृषि विभाग के अंतर्गत गरमा बीज वितरण, किसान रजिस्ट्रेशन का कार्य, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना, जिला मत्स्य के अंतर्गत रिवर रेंचिंग, विशेष...