शामली, मई 4 -- शामली चीनी मिल ने गन्ने की कमी के चलते रोजाना बंद हो रही मिल के चलते अंतिम नोटिस जारी करते हुए देर रात्रि मिल का पेराई कार्य बंद करने की घोषणा कर दी है। चीनी मिल द्वारा दो मई को शुगर मिल बंद किया जाना था, लेकिन बारिश के कारण एक दिन का समय और बढाया गया है। शुगर मिल के महाप्रबंधक गन्ना सतीश बालियान ने बताया कि शामली चीनी मिल गन्ने की कमी में रोजाना काफी लंबे समय तक बंद हो रही है। तीसरा व अंतिम बंदी नोटिस भी दो मई में मिल बन्द होने के लिए जारी किया जा चुका है लेकिन सुबह में बारिश होने एवं चीनी मिल के कुछ किसानों के अनुरोध पर एक दिन और बढ़ा दिया गया था। इसलिए शनिवार को चीनी मिल रात में किसी भी समय सारा गन्ना पेराई करके सीजन 2024-25 के लिए अंतिम रुप से बंद कर दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस वर्ष शामली शुगर मिल ने शहर में बिना किसी ...