नई दिल्ली, जुलाई 1 -- भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जल्द सहमति बन सकती है। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि समझौता अंतिम दौर में है और जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कह चुके हैं कि भारत के साथ बहुत बड़ा समझौता होने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि नौ जुलाई से पहले दोनों देश समझौते से जुड़ी वार्ता को पूरा कर लेंगे। सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के बीच समझौते से जुड़ी शर्तों पर सहमति हो गई है और आठ जुलाई को समझौते का ऐलान किया जा सकता है। ध्यान रहे कि अमेरिकी ने अप्रैल में भारत पर 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाना का ऐलान किया था लेकिन बाद में उसे नौ जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था। इसी बीच अमेरिका ने भारत पर 10 फीसदी का बेसलाइन शुल्क नहीं हटाया था, जिसके चलते भारत से अमेरिका भेज...