चतरा, नवम्बर 14 -- चतरा संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के पांचवें एवं अंतिम दिन, दिनांक 15 नवंबर को प्रात: 11 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सरकारी योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, सम्मान पत्र वितरण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी। रजत जयंती वर्ष के इस विशेष समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु शुक्रवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, मंच संचालन, अतिथि व्यवस्था, प्रदर्शनी स्थल, दर्शक दीर्घा तथा अन्य...