बेगुसराय, सितम्बर 20 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। राजस्व महाभियान के अंतिम दिन लिंक फेल हो जाने से प्रपत्र जमा करने का कार्य प्रभावित हुआ। इससे लोगों में निराशा देखी गई। बताते चलें कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है। जमाबंदी में खाता, खेसरा, रकबा, जमाबंदी नंबर आदि त्रुटियों में सुधार व मृत रैयतों के वंशजों के नाम पर जमाबंदी क़ायम करने के लिए चलाए जा रहे राजस्व अभियान का शनिवार को अंतिम दिन था। इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया था। पंचायत भवनों में लगाए गए इस विशेष शिविर में लोगों की भीड़ देखी गई परन्तु लिंक फेल हो जाने से अधिकतर लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...