मुंगेर, अक्टूबर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गई। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 166-जमालपुर विधानसभा से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जबकि 165- मुंगेर विधानसभा से शुक्रवार को अंतिम दिन 9 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। तारापुर से 8 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। जमालपुर के जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन में सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हुए। अंतिम दिन नामांकन के लिए पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ दिन भर सदर अनुमंडल कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के बाहर जमा रही। ढोल ढाक की धुन पर समर्थक थिरकते नजर आए। जमालपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मुंगेर अन्नू कुमार न...