नोएडा, फरवरी 23 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-33ए स्थित शिवालिक पार्क में रविवार को चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का समापन हो गया। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से प्रदर्शनी देखने के लिए भीड़ उमड़ी। नोएडा प्राधिकरण एवं फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में चार दिनों में फूलों-पौधों और अन्य सामग्री की जमकर ब्रिक्री हुई। प्रदर्शनी में लोगों ने विभिन्न तरह के फूलों के साथ-साथ गमलों, बागवानी के सामान, जैविक खाद, कीटनाशकों, फूलों के बीज और बागवानी के लिए सजावटी सामानों की खरीदारी की। प्रदर्शनी के अंतिम दिन शाम तक 40 हजार से अधिक लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे। बता दें कि प्रदर्शनी में 80 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जहां विभिन्न किस्मों के फूलों और पौधों को दिखाया गया। इसके अलावा यहां पर खाने-पीने के भी स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर स...