अररिया, जून 21 -- सिकटी । प्रखंड मे पांच पंचायतों में दो वार्ड सदस्य व तीन ग्राम कचहरी के पंच का उपचुनाव होना है जिसमें बरदाहा वार्ड नंबर आठ व कौआकोह वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य एवं कुचहा पंचायत के वार्ड छह एवं आठ में ग्राम कचहरी के पंच एवं दहगांव पंचायत वार्ड नंबर नौ में पंच कुल पांच पदों पर उपचुनाव होना था। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन उक्त सभी पांच पदो के लिए मात्र पांच ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी परबेज आलम ने बताया कि वार्ड सदस्य दो खाली पद के लिए दो एवं पंच के तीन खाली पद के लिए तीन नामांकन पत्र शुक्रवार तक प्राप्त किया गया है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार तक स्पष्ट हो गया कि प्रखंड के सभी खाली पदों का पंचायत उपचुनाव निर्विरोध होने का रास्ता साफ हो गया है। अब सिकटी मे पंचायत उपचु...