कुशीनगर, अक्टूबर 4 -- पडरौना। जिले के सभी देवी मंदिरों में विजयदशमी के दिन भक्त पहुंच माता रानी की आराधना करने के साथ पूजन-अर्चन कर मन्नतें मांगी। जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में पडरौना के बुढ़िया माई मंदिर, मैनपुर, कुलकुला, खन्हवार, कसया, पडरौना, खिरकिया मंदिर, शायरी माता मंदिर बलुचहा, नर देवी मंदिर, धर्मसमधा मंदिर रामकोला, चेड़ा माई मंदिर मथौली, सतगुढही, भड़कुड़वा देवी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में भोर से भक्तों ने पहुंच कर नमन किया। भक्त सुबह पूरे नवरात्र भर मंदिरों में पहुंचकर मां की अराधना किया है तथा उनका पूजन-अर्चन कर मन्नतें मांगे हैं। देवी मंदिरों में जय माता दी के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। भोर से लेकर देर शाम तक भक्तों का पूजन-अर्चन के लिए देवी मंदिरों में तांता लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...