हाथरस, सितम्बर 16 -- हाथरस। वित्त मंत्रालय द्वारा आयकर रिटर्न जमा करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। सोमवार को आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारिख रही। पिछले तीन दिन से साइट धीमी गति से चल रही है। इस कारण कर अधिवक्ता व सीए कर दाताओ के रिर्टन दाखिल नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार को देर रात तक सीए व अधिवक्ता रिर्टन दाखिल कर करदाताओं को टैक्स की पेनल्टी से बचाने की कोशिश में जुटे रहे। हाथरस जिले को औधौगिक शहर कहा जाता है।यहां हींग, रंग, गुलाल, रेडीमेड, हैंडीक्राफ्ट सहित कई उधोगों का संचालन होता है। हाथरस जिले में करीब पचास हजार करदाता है। जो कारोबार के साथ रिर्टन को दाखिल करते हैं। पूर्व सरकार ने 31 जुलाई से बढ़ाकर पंद्रह सितंबर कर दिया। इससे करदाताओं व सीए अधिवक्ताओं ने राहत की सांस ली। पिछले तीन दिन से इनकम टैक्स की साइट नहीं...