गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाने के लिए अब तक जिले के 60 फीसदी स्कूलों का ही भौतिक सत्यापन हो सका है, जबकि सत्यापन की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित की गई थी। जब तक भौतिक सत्यापन नहीं होगा, केंद्र बनाने की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिले के स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। बोर्ड के निर्देशानुसार जिले के सभी 252 स्कूलों को 10 नवंबर तक अपने यहां उपलब्ध सभी सुविधाओं का ब्योरा देना था। इसमें भी लापरवाही करते हुए 110 स्कूलों ने समय पर ब्योरा नहीं दिया। इसके बाद तहसील स्तर पर बनाई गई समिति को 17 नवंबर (सोमवार) तक स्कूलों की तरफ से दी गई जानकारी का परीक्षण कर उसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देनी थी, मगर समितियां अब तक भी स्कूलों का भौतिक सत्यापन नहीं कर प...