नवादा, जनवरी 1 -- नवादा, निज प्रतिनिधि सरकारी व निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक यू डायस पोर्टल पर शत प्रतिशत डाटा अपलोड करने विभागीय निर्देश दिया गया था, पर अंतिम तिथि 31 दिसंबर बीत जाने के बाद भी जिले में 19 हजार बच्चों का ब्योरा यू डायस पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है। विभाग की ओर से यदि तिथि में विस्तार नहीं किया जाता है जो जिले में 19 हजार बच्चे सरकारी योजनाओं जैसे साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित हो सकते हैं। डीपीओ ने बताया कि सत्र 2025-26 में कुल 3 लाख 90 हजार बच्चों की इंट्री पोर्टल पर होनी थी। इनमें सरकारी व निजी स्कूलों के पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 24 हजार बच्चों की इंट्री पोर्टल पर नहीं हो सकी थी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 31 दिसंबर तक का समय दिया था। यू-डायस के आंकड़े के आधार पर ही...