दरभंगा, अक्टूबर 22 -- लहेरियासराय। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि तक कुल नौ अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत 123 उम्मीदवार अब चुनाव लड़ेंगे। इनमें सबसे अधिक बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से 17 व सबसे कम जाले से नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवार, गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवार, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवार, दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 13, दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार, हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार, बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से 17 उम्...