मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में परास्नातक स्तर के दाखिले शुरू हो चुके हैं। दो दिन हल्की रफ्तार के बाद रजिस्ट्रेशन कराने में छात्रों ने रुचि दिखाई है। अब तक करीब तीन हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। हालांकि दूसरी ओर अभी तक स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने घोषित नहीं किया है। इस बीच परीक्षा परिणाम आ गया तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी आएगी। राजकीय पॉलीटेक्निक स्थित गुरु जंभेश्वर विवि के सिटी ऑफिस में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुरु जंभेश्वर विवि व इसके अधीन कॉलेजों में परास्नातक के दाखिले रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 31 अगस्त तय की गई है। कुलपति ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से ये ...