मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम , एसएसपी , एडीएम वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट एक साथ शनिवार को मुजफ्फरनगर सदर विस क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी वार्ड संख्या 32 में लगे कैंप पर पहुंचे और मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की स्थिति एवं प्रगति के बारे में जाना। डीएम ने संबंधित बीएलओ, एआरओ को सात दिसंबर रविवार को विशेष अभियान चलाने और एक हेल्प डेस्क के माध्यम से अधिक से अधिक गणना प्रपत्र फार्म जमा कराए जाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के मतदाताओं से अपील किया कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें, तत्काल मतगणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ को दे दें,जिससे आपका नाम डाटा ईंट्री में शामिल हो जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम उमेश मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व ग...