लखनऊ, जुलाई 28 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार के लिए शहर को 30 विशेषज्ञ डॉक्टर बिड के जरिए मिले थे। इनमें से महज 12 विशेषज्ञों ने ही ज्वाइनिंग की। बाकी आधे से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर आज तक ज्वाइन करने नहीं पहुंचे हैं, जबकि सोमवार को नियुक्ति पाने की अंतिम तिथि भी बीत गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि अस्पतालों में तैनाती पाने वाले डॉक्टरों की सूची एनएचएम में भेज दी गई है। एनएचएम की ओर से की गई बिड में लखनऊ के अस्पतालों के लिए 30 विशेषज्ञ डॉक्टर करीब एक माह पहले मिले थे। इनमें से 12 डॉक्टरों ने अस्पतालों में ज्वाइनिंग कर ली है, जिसमें चार रेडियोलॉजिस्ट हैं। यह रेडियोलॉजिस्ट इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली और टूड़ियागंज सीएचसी में तैनात किए गए। वहीं लोकबंधु राजनारायण संयुक...