गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। ऐसे में सर्वर के धोखा देने से लोगों को दिक्कत हो रही है। एनुअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट और टैक्सपेयर इन्फार्मेशन समरी को डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है। वित्तीय सलाहकार सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले दो से तीन दिनों से सर्वर में दिक्कत है। हालांकि शुक्रवार को रिटर्न दाखिल हुआ है। चार्टर्ड एकाउंटेंट अखिलेश्वर दूबे का कहना है कि टैक्स पेमेंट में भी दिक्कत आ रही है। सर्वर ठीक रहे तो एक दिन में 50 रिटर्न दाखिल हो जाता है। सर्वर डाउन होने से बमुश्किल 15 रिटर्न दाखिल हो रहा है। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज रिजवी ने रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध वित्त मंत्री से किया है।...