रुद्रपुर, मई 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय व सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। कर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे गरीब, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ें। बताया कि प्रदेश के 95 ब्लॉकों और 105 नगर निकायों में जल्द ही समाज कल्याण एवं अन...