रांची, अप्रैल 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। डोरंडा से रांची स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार के पहुंच पथ (एप्रोच रोड) का निर्माण अंतिम चरण में है। यह रोड डोरंडा से नेपाल हाउस होते हुए रांची स्टेशन के दूसरे इंट्री गेट के टर्मिनल (प्लेटफार्म 5) तक बन रहा है। हरमू नदी पर पुल भी बनाया जा चुका है। निर्माण पूरा होते ही आधे शहर की आबादी को स्टेशन से आवाजाही के लिए दूसरा मार्ग मिल जाएगा। इससे डोरंडा, नामकुम, कडरू, कुसई, अरगोड़ा, हरमू, हिनू, बिरसा चौक, धुर्वा, हटिया, तुपुदाना आदि इलाकों के लोग रांची स्टेशन आसानी से पहुंच सकेंगे। वहीं, नामकुम क्षेत्र के लिए डोरंडा-घाघरा मार्ग के अलावा केतारी बागान-अयोध्यापुरी का अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध होगा। नेपाल हाउस बौद्ध मंदिर चौक से जाने वाली सड़क आगे दो मार्ग में बंट जाती है। इसमें एक स्टेशन के सेकेंड इंट्री और दूसर...