बलिया, दिसम्बर 4 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। बलिया-वाराणसी-भटनी दोहरीकरण रेलवे लाइन परियोजना अंतिम चरण में पहुंच गई है। सरयू नदी पर तुर्तीपर में बन रहे नए रेलवे पुल पर तेजी से रेल पटरी बिछाने का कार्य चल रहा है। पुल का सुपर स्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार हो चुका है। इसके बाद इसे दोहरी लाइन से जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी आई है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो दिसम्बर महीने के अंत तक वाराणसी से बेल्थरारोड तक की डबल रेल लाइन पूरी तरह तैयार कर ली जाएगी, जिससे ट्रेनों के संचालन में काफी राहत मिलेगी। इसके तुरंत बाद बेल्थरारोड-भटनी सेक्शन को प्राथमिकता दी जाएगी और अगले तीन माह के भीतर इस पर भी दोहरीकरण का कार्य पूरा होने की संभावना है। सरयू नदी पर 1.08 किलोमीटर लंबा नया रेलवे पुल लगभग 325 करोड़ की लागत से बन रहा है। यह परियोजना की एक महत्वपूर्ण कड...