अमरोहा, सितम्बर 22 -- चुचैला कलां। कस्बे में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में हुए लाखों के गबन की जांच अंतिम चरण में हैं। माना जा रहा है कि जांच के बाद फर्जीवाड़े के दोषियों पर कार्रवाई तय हैं। गौरतलब है कि कस्बे में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में समिति के ही कुछ कर्मचारियों ने सहकारी बैंक के स्टाफ से सांठगांठ कर किसानों का ऋण जमा करने के नाम पर लाखों रुपए के गबन को अंजाम दे डाला। मामला पकड़ में आने के बाद हड़कंप मचा तो कुछ पीड़ित किसानों ने घोटाले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। इसके बाद एआरकॉपरेटिव ने दो सदस्य जांच कमेटी गठित कर दी। पखवाड़े भर से जांच समिति एक एक बिंदु पर घोटाले की जांच कर रही है। किसानों के भी बयान दर्ज किए है साथ सहकारी समिति पर पहुंच कर साक्ष्य भी जुटाए। एआर कॉपरेटिव वरुण अग्रवा...